पाटन। ग्राम झीठ के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन विधानसभा भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास पहुंच कर दीपावली की बधाई दी एवं धान से बनी झालर भेंट किया। मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू, जनपद सदस्य अंशु रजक,ग्राम प्रमुख अलख सिन्हा, केशव सिन्हा वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक पाल, विष्णु सिन्हा , पिला लाल साहू, हेमंत अग्रवाल उपस्थित सहित अन्य उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के गांवों में ‘चिरई चुगनी’ की यह सदियों पुरानी परंपरा विशेष रूप से मनाई जाती है। ग्रामीण लोग धान की बालियों से कलात्मक झूमर और झालर बनाते हैं, जो न केवल घरों में सजीवता लाते हैं, बल्कि इन्हें पक्षियों का भोजन भी बनाया जाता है। दिवाली का त्योहार फसल कटाई के मौसम से मेल खाता है, जब घर-घर में नए धान से बने झूमर और झालरों से सजावट की जाती है। लक्ष्मी पूजा के बाद घरों के मुख्य द्वार पर धान की बालियों से बने झूमर लटकाना एक विशेष परंपरा है, जो फसल कटाई, प्रकृति पूजा और पक्षियों के भोजन के प्रति आभार प्रकट करने का प्रतीक है।