रायपुर। लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा का बुधवार को पाटन आगमन हुआ। इस दौरान विश्राम गृह पाटन में श्री वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश, जिलों व परिक्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध है कि सामाजिक भाईयों को दीपावली के पावन पर्व पर, जिन-जिन स्थानों पर वीरांगाना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित है वहां “एक दीप” तथा हमारे सीमाओं के सुरक्षा पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए “एक दीप” उन्हें भी प्रज्जवलित करने हेतु प्रोत्साहित करें।
श्री वर्मा ने प्रदेश जिलों व परिक्षेत्रों के पदाधिकारियों व सामाजिक भाईयों, बहनों, बेटी-बेटा को धनतेरस, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा दीपावली के धार्मिक एवं पवित्र पर्व पर हम लक्ष्मी पूजा के दिन दीप प्रज्जवलीत करते हैं। हम अपने परिवारिक घरों के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के घरों में, मंदिर देवालय, नदी तालाब, पेड़ इत्यादि स्थानों पर भी दीप प्रज्जवलित करते हैं। यह त्यौहार प्रकाश और खुशियों का प्रतीक है ।
मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर,गोवेद्भ ज़िला अध्यक्ष बेमेतरा युवा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राजपूत मुंगेली युवा जिला अध्यक्ष,मुचकुद वर्मा बेमेतरा,बसंत सिंगौर,प्रदीप सिंगौर सहित अन्य उपस्थित थे।