दुर्ग। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन शाखा ऑल ड्राईवर एसोसिऐशन जिला दुर्ग के द्वारा शुक्रवार को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें तीन सूत्रीय मांग ड्राईवर आयोग का गठन,ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन एवं 1 सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए।
प्रतिलिपि के माध्यम से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री , राज्यपाल को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए दिए गए ज्ञापन में शासन प्रशासन को 30 मई 2025 तक मांग पूरा नहीं होने पर संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष नागराज साहू ने बताया 15 जून 2025 से अनिश्चित कालीन स्टेयरिंग छोड़ कर सभी ड्राईवर हड़ताल पर होगे जिनका जवाबदारी राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष नागराज साहू,जिला कोषाध्यक्ष मो अकबर,जिला सचिव चितरंजन साहू, ब्लाक अध्यक्ष किशोर साहू, परमानंद, शत्रुघ्न धनकर शिव कुमार और अन्य पदाधिकारी सदस्य शामिल थे।