प्रथम नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक कल करेंगे जिला स्तर पर बड़ा प्रदर्शन


दुर्ग। प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संवर्ग 24अक्टूबर को जिला में करेंगे बड़ा प्रदर्शन ।दुर्ग जिले के समस्त शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।दुर्ग जिले के समस्त शिक्षकों के हड़ताल में रहने से 80%स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ जाएगी।पुरानी सेवा गणना नहीं होने से शिक्षको को कई प्रकार की विसंगतियों का सामना करना पड़ रहा है।वेतन विसंगति को दूर करने मोदी सरकार ने अपने मोदी गारंटी में भी शामिल किया है और अपने संकल्प पत्र में भी छपवाया है ।ऐसे में अपनी इन्हीं मांगों को लेकर शिक्षक संघों ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा का निर्माण कर शिक्षक हित में संघर्ष का आगाज किया इन्हीं सब मांगो को लेकर दुर्ग जिले के सभी शिक्षक 24अक्टूबर को बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा।

छ.ग.संघर्ष शिक्षक मोर्चा के सह प्रांतीय संचालक गिरीश साहु ने बताया कि पूर्व सेवा गणना मिशन का नाम देते हुए 24अक्टूबर को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू किया गया है और रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षको को संविलियन के बाद उनकी वर्षों पुरानी सेवा शून्य को शून्य किए जाने से शिक्षक संवर्ग में बड़ी नाराजगी है इस वजह से उन्हें कर्मचारियों को मिलने वाले त्रिस्तरीय क्रमोन्नति /वेतनमान से वंचित होना पड़ रहा है । ओ पी एस में पूर्ण पेंशन नहीं मिलने से शिक्षक परेशान है। ग्रेच्यूटी, कैशलीव जैसी सुविधा में भी आंशिक लाभ मिल पाएगा। इन सबका लाभ लेने के लिए शिक्षको की पूर्व की सेवा गणना करना आवश्यक है ।जिला संचालक संजीव मानिकपुरी ने कहा है कि यह संविलियन के बाद सबसे बड़ा आंदोलन होगा और सभी साथियों को अपने हक के लिए आगे आना होगा।ब्लॉक संचालक मनीष साहु ने कहा कि हमने सभी स्कूलों में जाकर शिक्षक साथियों को अपने हित व अधिकार के प्रति जागरूक किए है और उम्मीद है कि दुर्ग जिले के सभी स्कूलों में 24अक्टूबर को पूर्णतः तालाबंदी की स्थिति होगी।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक शत्रुघन साहु,चंद्रशेखर तिवारी ,संजीव मानिकपुरी, कृष्णा वर्मा,दुष्यंत कुंभकार,अमितेश तिवारी,नंदिनी देशमुख,संजय शर्मा,प्रदीप राजपूत,जागेश्वर चंद्राकर, रूपा साहु,विजयशंकर डहरिया,दीपक साहु,मनोज जोशी,संजय मानिकपुरी, विनोद ठाकुर,रितेश जोशी,राकेश धनकर,विक्रांत तिवारी,लक्ष्मीकांत नागवंशी,देवेंद्र राय,अनिल मार्कण्डेय,संगीता बैंस,उमेश सोनी,खिलेंद्र बघेल,मनोज वर्मा,हरिशंकर साहु ने सभी शिक्षक संवर्ग को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए जिला में एकत्रित होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *