- धूल से परेशान मुड़पार के ग्रामीणों ने रोका ट्रक…विभाग को खबर करने के बाद भी नहीं पहुंचे
पाटन। परिवहन और खनिज विभाग की अनदेखी से खुलेआम बिना रॉयल्टी दिए दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के सरपट दौड़ने वाले ट्रकों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्राम मुड़पार के ग्रामीणों ने शाम को ट्रकों को सड़क पर रोक दिया। ड्राइवरों से रॉयल्टी पूछने पर पर्ची नहीं होना बताया। ग्रामीणों का कहना है कि परिवहन विभाग और खनिज विभाग ऐसे वाहनों को कमाई का जरिया बना रहे है।
ग्रामीणों ने ट्रक ओवरलोड एवं बिना रॉयल्टी पर्ची होने की जानकारी खनिज विभाग को दी लेकिन 2 घंटे से ज्यादा समय बाद भी कोई नहीं पहुंचे। उसके बाद उतई थाने में भी जानकारी दी गई। जिसके बाद डायल 112 मौके पर पहुंची। तब ग्रामीणों ने बिना रॉयल्टी पर्ची एवं ओवरलोड ट्रकों पर कारवाई करने की मांग किए।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के सेलूद, मुड़पार, पतोरा,चुनकट्टा, गोंडपेंड्री सहित अन्य गांवों के दर्जन भर से अधिक चुना पत्थर खदान है। जहां पर नियमों को ताक में रखकर खनन किया जाता है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग को कई बार किए जाने के बाद भी ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है। ग्रामीण क्रेशरो से उड़ने वाली धूल से परेशान तो है ही साथ ही सड़कों में पानी तराई नहीं करने से राहगीरों को इन सड़कों में चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर सड़क किनारे स्थित घरों के लोग ज्यादा परेशान है। इन घरों में हमेशा धूल की परत जमी रहती है।