पाटन। ग्राम पंचायत औरी के आश्रित ग्राम भाटागांव में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगाए गए सोलर पंप विगत तीन महीनों से बंद है। बंद पड़े पंप को सुधार करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी विभाग द्वारा रिपेयरिंग नहीं किया जा रहा है। जिससे गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या होने से परेशान होना पड़ रहा है। महिलाएं दूर से पानी लाने मजबूर हैं। उसके बाद भी बंद पड़े सोलर पंप को सुधार नहीं किया जा रहा है।