सेजस घुघुवा(क) में द्वितीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया

पाटन। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूल घुघुवा(क) में द्वितीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार प्रहरी ने बैठक में उपस्थित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण, पालक समिति के अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच, अन्य गणमान्य एवं सभी पालकों का स्वागत किया एवं उपस्थित गणमान्यगण से बैठक को संबोधित करने एवं अपने विचार रखने का आग्रह किया, साथ ही विद्यालय के विभिन्न समस्याओं व कमियों पर ध्यानाकर्षण कराया गया एवं पालकों को भी अपनी सभी समस्याओं को बैठक में रखने का निवेदन कियाI

बैठक में क्रमवार शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पालक समिति के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा , सरपंच लोकेश्वर साहू ने भी अपने-अपने विचार रखेI विद्यालय में इंग्लिश मीडियम के प्राइमरी क्लास में शिक्षकों की कमी के साथ ही साथ लगभग 20 वर्षों से विद्यालय में चपरासी नहीं होने और वर्तमान में आया बाई एवं स्वीपर की अनिवार्य आवश्यकता का विषय रखा गयाI शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा चपरासी/ आयाबाई की वैकल्पिक व्यवस्था विगत कई वर्षों से की जा रही है, वर्तमान में जिनका मानदेय देने की समस्या खड़ी हो गयी है, जनसहयोग, पालकों के सहयोग से ही इनका मानदेय देना पड़ रहा है, विद्यालय में शासन द्वारा चपरासी, आयाबाई व स्वीपर की अनिवार्य रूप से नियुक्ति होनी चाहिएI शासन के निर्देश पर आयोजित द्वितीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का सभी पालकों को लाभ उठाते हुए अपने-अपने बातों को रखने का आग्रह किया गया, साथ ही आगामी बैठकों में भी अधिकतम संख्या में पालकों को भाग लेने की बात कही गईI बैठक में लगभग 95 पालकों की उपस्थिति रहीI पालकों ने बच्चों की पढ़ाई, त्रैमासिक परीक्षा रिजल्ट, मध्यान भोजन आदि विषयों पर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा जिन पर आगे विशेष ध्यान रखने संबंधित सकारात्मक चर्चा हुईI प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण दुर्बासा साहू, रवि साहू, चूड़ामणि साहू, मनोज कौशिक, ओगीराम साहू, पूनम शर्मा, शिक्षकगण जीवन लाल वर्मा, राजेश कुमार महतो, ईश्वर प्रसाद चंद्रा, आलोक देवांगन, गीतिका गुप्ता, पूनम सिंह, अश्विनी एवं समस्त पालकगण उपस्थित रहेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *