दुर्ग/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग जिले के भिलाई नगर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 18 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 1.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 1.55 बजे थाना ग्राउण्ड परिसर हेलीपेड भिलाई-3 पहुंचेंगे और कार द्वारा अग्रसेन भवन खुर्सीपार के लिए प्रस्थान करेंगे। वे यहां पर अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात् मुख्यमंत्री श्री साय कार द्वारा थाना ग्राउण्ड हेलीपेड के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 3.05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर प्रस्थित होंगे।