सेलूद में गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ शुरू

  • सेलूद की पवित्र धरती धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से इतिहास रचने वाली है – खेमिन साहू सरपंच

सेलूद/ गायत्री महायज्ञ की शुरुवात आज कलश स्थापना के माध्यम से शुरुवात हो गयी l सर्वप्रथम हरिद्वार गायत्री शक्ति पीठ से आये कलश का पूजन किया गया उसके बाद कलश को सम्मान के साथ गाजा बाजा के साथ मंगलगीत के माध्यम से स्वागत करते हुए लाया गया l तत्प्श्चात कलश की महिमा बताई गई और अशोक सिंग ने संदेश दिया गया कि ये कोई मामूली कलश नही है सर्वप्रथम मंत्र आह्वान के साथ इसकी स्थापना किया गया और इसे अपने घरों में पूजा स्थल पर रखकर रोज परिवार के लिए भोजन बनाते वक्त एक मुट्ठी अनपूर्णा माता को भगवान को भोग स्वरूप कलश में डालना है l उसके बाद इसी कलश को 2 जनवरी को सिर पर धारण करके शोभायात्रा में जाना है l 3 जनवरी से 5 जनवरी तक शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन आयोजित किया गया है l जिसमे आसपास के गावो के पच्चीस हजार भक्तों का भी आगमन होगा l सभी माता बहनों को सिर पर कलश धारण करके संकल्पित कराया गया l


श्रीमति खेमिन साहू सरपंच ने सभी माता बहनों को आह्वान करते हुए कहा कि हम सेलूद वासी सौभाग्यशाली है जो इस पुनीत कार्य के हमे ईश्वर ने चुना l तन, मन, धन समर्पित करके गायत्री महायज्ञ को विशाल और सफल बनाना है l सेलूद ग्राम के कोई परिवार इस अनुष्ठान से अछूता न रह जाये इसके लिए हम घर घर जाकर प्रेरित करें और सबको जोड़े l गायत्री माता ने सेलूद गांव में अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए ही चुना है इसलिए हम कितना ही व्यस्त क्यो न रहे सूक्ष्म रूप में भी अपनी सेवा देते रहे l रमेश देवांगन ने कहा कि जिस प्रकार से हम सबने मिलकर 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रभातफेरी करके धार्मिक अनुष्ठान में अपनी सहभागिता प्रदान किये थे उसी प्रकार से गायत्री माता के 24 कुंडीय महायज्ञ को सफल बनाने और धार्मिक कार्य मे पूरे गांव को जोड़ने के लिए इकतीस दिन तक प्रभातफेरी करेंगे l


उक्त अवसर पर श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, अशोक सिंह राजपूत समन्वयक गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी, खेमलाल साहू, रमेश देवांगन, विकास बारले, सुभद्रा साहू, सुधा देशमुख, ललिता वर्मा, नीलू गोस्वामी, सत्यभामा बंछोर, हेमलता वर्मा, लक्ष्मी बंछोर, कुमारी सेन, कामिनी साहू, रोशनी साहू, सुनीता साहू, ममता वर्मा, अनिता देवांगन, आशा वर्मा, अरुणा साहू, रूपा साहू, ममता बंछोर, उर्वशी बंछोर, पुष्पा वर्मा, योगेश्वरी साहू, ललिता बनपेला, पीताम्बरी साहू, रंजना सोनी, सरस्वती सोनी, मिथलेश बाई, शालिनी बघेल, पुष्पा बंछोर, भारती साहू, कल्याणी वर्मा, लक्ष्मी बंछोर, अमृत यादव, अनिता साहू, लीला सिंह, गंगोत्री बंछोर, देवसिर साहू, निर्मला साहू, रामसिंग पठारी, ओमकारनाथ साहू, घनश्याम पटेल, मनोज साहू, सियाराम चन्द्राकर, कृष्णा साहू, नेतराम श्रीवास, शिवरानी, रूपमती साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *