- अनुमति निरस्त नही किए जाने पर करेंगे चक्काजाम, आमरन अनशन
पाटन। विकास खंड पाटन के ग्राम मुड़पार के ग्रामीणों ने चुना पत्थर उत्खनन कार्य के लिए अनुमति निरस्त किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर दुर्ग को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब हो की कलेक्टर दुर्ग के आदेश क्रमांक 1265/खनिज/उप/2024/ दुर्ग दिनांक 09.10.2024 द्वारा कमलेश देवांगन को रकबा 1.84 हेक्टेयर में खनिज चुना पत्थर का उत्खनन कार्यनुमति हेतु आदेश जारी किया गया है।
ग्रामीणों ने बतलाया की उक्त खदान हेतु दिनांक 16.09.2022 ग्राम मुड़पार में पर्यावरण विभाग भिलाई द्वारा जनसुनवाई रखा गया था जिसमें उपस्थित समस्त ग्रामीनो,ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंचगणो द्वारा जनसुनवाई में खदान खोलने पर आपत्ति दर्ज करवाया गया था। ग्रामीणों के आपत्ति के बाद भी खनन हेतु आदेश जारी किये जाने पर आक्रोशित ग्रामीण खनन रुकवाने बड़ी संख्या में खदान पहुंच गए थे। ग्रामीणों को खनन की अनुमति दिखाए जाने के बाद सभी वापस लौटे एवं उक्त खदान में खनन आदेश रुकवाने कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने कहा उक्त खदान की कार्यनुमति तत्काल निरस्त नही किए जाने पर ग्रामीण चक्का जाम आमरन अनशन करने मजबूर रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सरपंच किशन भारती,भोजराम यादव,टीकाराम यादव,संतलाल महलवार, पुरन यादव,विनोद कुमार,ओमप्रकाश यादव,धनीराम, टाल सिंह,खिलेंद्र, झुकू पटेल,लक्ष्मण यादव,राजेंद्र,जगत राम सहित अन्य उपस्थित थे।