सेलूद में दशहरा 13 अक्टूबर को भव्य आतिबाजी के साथ मनाया जायेगा

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में दशहरा उत्सव 13 अक्टूबर रविवार को भव्य आतिश बाजी के साथ मनाया जायेगा। ग्राम पंचायत सेलूद के उपसरपंच एवं दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष चंचल यादव ने कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए सभी लोगों शांति पूर्ण वातावरण में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर मनाने का निवेदन किया है। साथ ही उन्होंने बतलाया की रात्रि कालीन कार्यक्रम का भी चर्चा चल रहा है। समिति के साथियों के द्वारा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है जिसमे सालिक राम ठाकुर, यशवंत विश्कर्मा,अर्जुन कुर्रे,सालिक ठाकुर,मोहम्मद अफजल खान, महेश ठाकुर,हेमू ठाकुर, दूषियंत निसाद, मोहम्माद अख़बर खान, शुभम दास, भीम ठाकुर, संदीप धनकर,रवि साहू, कुलदीप,कमलेश धनकर सहित ग्रामवासी आयोजन की तैयारी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *