पाटन। समग्र शिक्षा के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव मे पाटन विकास के बच्चों ने समस्त विधाओं में सहभागिता दी।जिसके लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे के सतत मार्गदर्शन ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा अग्रवाल के संयोजन सह समस्त प्राचार्यों का सहयोग रहा।
विकास ख़ंड पाटन के कला उत्सव समन्वयक मोहित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन विद्यालय, संकुल पश्चात मर्रा,पाटन,जामगांव एम तथा भिलाई जोन के चयनित विद्यार्थियों विकास खंड स्तरीय देवबलौदा में आयोजन के आधार पर किया गया।विकास खंड से चयनित शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने शकुन्तला विद्यालय राम नगर सुपेला मे विधा के अनुरूप प्रस्तुति देकर सम्मानित हुए। इस अवसर हमारे समस्त सहभागियों को आशिर्वाद प्रदान करने क्षेत्रीय विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्यातिथि एवं अध्यक्ष के रूप अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए विभिन्न आंतरिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हुए सर्वाधिक राष्ट्रीय विजेता दुर्ग बनें इस आशय के साथ स्नेहिल शुभकामनाएं दी। विद्वान् निर्णायकों के निर्णय के आधार पर पाटन विकास से नृत्य में शिवोम विद्यापीठ सांकरा,नाटक में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम पांहदा, कहानी वाचन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित कराने वाले हैं।
द्वितीय स्थान पर गायन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम अमलेश्वर एवं वादन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम जामगांव आर को प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता मे सफलता दर्ज कराने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा , सहायक संचालक सह जिला नोडल अधिकारी कला उत्सव सुश्री प्रतिष्ठा शुक्ला ,जिला समन्वयक श्रीमती सरिता श्रीवास्तव ,विकास खंड समन्वयक लखेश्वर साहू , प्रभारी दुर्ग, प्रभारी धमधा का स्नेह आशिर्वाद मिला। इसी तरह खंड स्तरीय आयोजन में संस्था के प्राचार्य टी.आर.साहू ,ग्राम के वरिष्ठ दाऊ विशाल चन्द्राकर,देव कोचिंग सेंटर के संचालक देवतीर्थ साहू , माता कर्मा फाउंडेशन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष तांडी समस्त सदस्यों के साथ दिलेश्वर चन्द्राकर एवं तीनों संस्था के प्रमुख,शिक्षकों का सहयोग रहा
समस्त स्तर के सफल आयोजन के लिए बी.आर.पी.खिलावन चोपड़िया,समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक के साथ जोन प्रभारी भरत साहू, सत्येंद्र भगत, रोशन देशमुख,जैनेन्द्र गंजीर, खिलेश वर्मा, धरम यादव, महेंद्र बहादुर, बद्री चन्द्राकर,महेंद्र वर्मा, अभिषेक वर्मा आदि के साथ निर्णायक भूमिका में सेवा निवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार धुरंधर, परस राम साहू, रामकुमार वर्मा सेजस चरोदा,व्याख्याता देवेन्द्र बन्छोर सिरसाकला, शिक्षक डां.सरिता साहू धौंराभाठा, रुमा कमल अवधिया शिक्षक घुघवा जमराव ने अपनी सहभागिता दी।खंड एवं जिला स्तर पर मंच संचालन में सहयोग पाटन विकास खंड समन्वयक मोहित कुमार शर्मा शिक्षक का रहा।