दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ थाने पहुंच कर दर्ज कराई एफआईआर

खबर हेमंत तिवारी


राजिम- पीड़िता महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पति समेत ससुराल वालों खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पति द्वारा आय दिन मारपीट के दंश को पिछले लगभग 2 साल से झेलती रही। लेकिन जब शादी के एक साल बाद जब युवती द्वारा बेटी को जन्म दिए हो कहकर पति समेत ससुराल पक्ष वालों द्वारा युवती खरी-खोटी व गाली गलौज किए जाने के साथ मारपीट की अत्याचार किए जाने लगा। वही, ससुराल वालों द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी भी देने लगे थे। जिस पर युवती अपनी ससुराल में जान की खतरा होने के कारण पिछले जून माह में ससुराल को छोड़कर अपनी मायके में आकर रहने लगी। जहां मायके में रहने के दौरान भी उनके पति द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकी देता रहा । जिस पर परेशान युवती ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट व बेटी को जन्म दिए हो कि गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राजिम थाना में अपने ससुराल पक्ष वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के पूर्व पुलिस अधीक्षक धमतरी व पुलिस महानिरीक्षक को भी पोस्ट द्वारा पत्र प्रेषित किया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अरण्ड के युवती रोहिणी साहू की शादी 2022 में धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम परसाबुड़ा(मूड़ीभांवर) निवासी भूपेंद्र कुमार साहू पिता होरीलाल साहू के साथ पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। दोनों के दांपत्य जीवन से उनकी एक साल की बेटी भी हैं। महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि उनकी शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल व टीवी सहित दहेज में अन्य सामान कम लाई हो कहकर प्रताड़ित करते आ रहे थे। वही, जब शादी के एक साल बाद युवती ने बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद तो ससुराल वाले युवती को और भी प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित महिला ने यह भी बताया हैं कि उनकी प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन से हुई थी। जिससे वे काफी कमजोर हो गई थी। लेकिन उनके ससुराल वाले घर का काम ठीक से नही करती हो कह करके प्रताड़ित करते हुए अनेक बार मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और जान से मारने की धमकी दिया गया। मारपीट के दौरान महिला कभी कभी तो बेहोश भी हो जाती थी। जिससे भयभीत प्रार्थिया ने अपनी एक साल की दुधमुंही बच्ची को लेकर अपने मायके में लगभग 4 माह से रह रही हैं। लेकिन युवती अपनी मायके में भी महफूज नही हैं। क्योंकि उनके पति द्वारा युवती को फोन कर लगातार धमकी दे रहे हैं कि वे उसे जिंदा नही छोड़ेगा। भयभीत महिला ने आखिरकार तंग आकर अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ राजिम थाना पहुंच कर पति समेत अपने ससुराल पक्ष वालों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *