डिघारी में मातारानी की अभूतपूर्व झांकी प्रदर्शन..पूर्व सीएम के प्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

रानीतराई।उदय युवा संगठन एवं ग्रामवासी डिघारी के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा प्रतिमा एवं विशाल गुफा स्थापित किया गया है।झांकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,वंदना वर्मा सदस्य जप,तेजबहादुर खरे सरपंच,लेखनी वर्मा सरपंच,यादव राम सेन सेक्टर प्रभारी,गोकुल ठाकुर,डा दिलीप वर्मा,नकुल ठाकुर ने माता रानी,विशाल शिवलिंग की पूजा अर्चना कर गुफा प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए समर्पित किए।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने उदय युवा संगठन को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि धार्मिक आस्था के लिए आप सभी ने अभूतपूर्व कार्य किया किया है।माता रानी का आशीर्वाद हम सबको को मिलता रहे।युवा शक्ति अपनी प्रतिभा दिखाने में निरंतर योगदान देते रहे।
गुफा झांकी में विशाल शिवलिंग,महाकाल दर्शन,सातों बहिनियों द्वारा जवारा विसर्जन,झरना,यशोदा श्री कृष्ण,जवारा दर्शन,शंकर भगवान भांग पीते हुए,लड्डू दर्शन,मां दुर्गा दर्शन की आकर्षक झांकी सजाई गई है।
इस अवसर पर दशेलाल यादव,सुरेश धीवर,नेमीचंद ठाकुर,मुकेश देशमुख,रमाकांत बंछौर,दुर्गेश हठीला, डा कौशिक,चंद्रहास वर्मा,बसंत साहू,जीवन सेन,बसंत यादव,भूपेंद्र सेन,मनोज यादव,विपिन,पियूष देशमुख,यशवंत ठाकुर,होरिलाल,भूपेश ठाकुर,विकास ठाकुर,डाकेश्वर,राजा,किशन,तामेश्वर,मिनेश,सिद्धू,लल्ला,शुभम,तुषार,दुष्यंत,पुस्पेंद्र,दुर्गेश,धनराज,दानेश,साहिल,सौरभ,कान्हा,नारायण,भूपेश,कुंदन,आशीष,अजय,विजय निर्मल,अनिल वर्मा,टिकेश्वर विश्वकर्मा,नरोत्तम मानिकपुरी आयोजक समिति सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *