पाटन। । जनपद पंचायत पाटन के ग्राम असोगा में जरवाय मार्ग में शुक्रवार को सरकारी शराब दुकान खुलने से आक्रोशित ग्रामीण आज शराब दुकान बंद कारवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पाटन पहुंचकर विरोध में धरने पर बैठ गए थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की घंटे भर तक ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के बाहर शराब दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पाटन लवकेश ध्रुव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वर्तमान में शराब दुकान को बंद किया जा रहा है एवं आगामी आदेश तक शराब दुकान नही खोले जाने की बात कही जिस पर ग्रामीण उनसे लिखित में आश्वासन देने की बात करते रहे। एसडीएम के आश्वाशन के बाद ग्रामीण हटे एवं ग्रामीणों ने कहा की शराब दुकान दुबारा खोले जाने पर उग्र आंदोलन की जाएगी।
मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद सदस्य दिनेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मनवा कुर्मी समाज पाटन राजप्रधान युगल किशोर आडील, देवशरण साहू, सोमनाथ साहू,उमाशंकर निर्मलकर, आशीष साहू,शिव साहू,सोहन जोशी,सत्यवती ठाकुर,हेमलता ठाकुर,जानकी पाल,रोहिणी साहू,उषा यादव,ललिता यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।