अरसनारा के गांधी चौक में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा में ग्रामीणों ने किया माल्यार्पण
पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती मन्या गया। इस अवसर पर 02अक्टूबर को ग्राम के गाँधी चौक में स्थापित माहात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर ग्राम सरपंच हरिशंकर साहू , सांसद प्रतिनिधि माध्यमिक शाला रामकृष्ण निर्मल, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मण लाल साहू, पंच अश्वनी हिरवानी, कोमल वैष्णव उपस्थित हुए । सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अहिंसा परमो धर्मः के मूलमंत्र को चरितार्थ किया। देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। गांधी जी का सपना था कि हम अपने से स्वच्छता को अपनाये ,आस पास को सफ सुथरा रखें। उनके इस सपना को पुरा करने हेतु देह के यशस्वी प्रधानमंत्री मा श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन योजना को घर घर पहुँचाकर नए भारत के निर्माण में कार्य किया जो नीव का पत्थर साबित हुआ। आज प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता बनाये रखने हेतु हमारे नित्य आदतन में शामिल हो गया है। स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पूरे भारत में अभियान के रूप में चलाया गया। इस अभियान में सभी वर्गों के व्यक्तियों का जुड़ना हुआ जो लगातार महाअभियान के स्वरूप मे जन जन तक संदेश देने का कार्य कर रहा है। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने कृषि के क्षेत्र में हरित क्रांती लाकर कृषि उत्पादन को बढ़ावा देकर विश्व पटल पर आर्थिक मजबूती प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों ने स्वच्छता बनाये रखने का शपथ लिया। उक्त अवसर पर डी एस मानकुर प्रधान पाठक ,पंच मन्नू विश्वकर्मा, पंचायत सचिव अनिता धुरंधर,रोजगार सचिव नीलम साहू, दीपक साहू,मिलन साहू,गुरुदेव साहू,जयलाल साहू, पूर्वसैनिक धनेश विश्वकर्मा, कमलेश साहू,शिवदयाल साहू,तोरण साहू, नोहर साहू,राहुल साहू,कौशल साहू, तन्मय धुरंधर,सन्नी साहू,भावेश साहू,दीपांजलि वर्मा,सुषमा वर्मा, चम्पा साहू, तारनी साहू,गमेश्वरी साहू,नेहा साहू, स्वच्छाग्राही कांति साहू,शैलेन्द्री साहू, भानबाई साहू,बिंदु साहू,कांति साहू,कौशिल्या वर्मा,ज्योति यादव,उर्वशी यादव,कुंती साहू,मांगतीन यादव,सविता साहू,धर्मिन साहू,चितरेखा साहू एवं अन्य उपस्थित थे।