जतमई मार्ग पर सड़क हादसा दो बाइक आमने सामने टकराई।मौके पर 1 की मौत दूसरा युवक अस्पताल में तोड़ा दम

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका /रजनकटा पांडुका मार्ग के यादव होटल के पास दो बाइक आपस में टकराई जिसमे। मौके पर एक युवक की मौत हो गया 3 अन्य बाइक वाले गंभीर रूप से घायल हो गए थे घटना बीती रात्रि सोमवार की है लगभग 8 बजे के आसपास बताई जा रही जिसमे। पंडरी तराई के 3 युवक पाण्डुका से अपने गांव जा रहे थे और तीनों लोग एक बाइक में सवार थे ।दूसरा बाइक जो रजनकटा से पाण्डुक तरफ आ रहे थे जो कोसमी गरियाबंद के रहने वाला था इस दंपत्ति जो अपने परिवार सहित जिसमें 2 साल की बच्ची भी थी ।

आपस में टकराई बाइक से कोसमी निवासी का 1 युवक का मौके पर मौत हो गया तो वही उसकी बीवी की हालत गंभीर थी जिसे अस्पताल भेजा गया साथ ही उनके दो वर्ष की बच्ची सकुशल थी । तो वही पंडरी तराई के तीन युवक जो एक बाइक में सवार थे गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें पांडुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से फिर रायपुर रिफर कर दिया गया जिसमें से बीती रात्रि लोकेश्वर यादव पिता मोतीराम यादव 23 वर्ष का रायपुर के अस्पताल में मौत हो गया तो दूसरे युवक खुमान साहू पिता तेजराम साहू 21 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे। जिसका रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है तो तीसरे अभिषेक ध्रुव पिता पंच राम ध्रुव 20 वर्ष नयापारा में इलाज चल रहा है।

इस दुर्घटना को देखने वालों का हुजूम उमर पाड़ा जिसने भी देखा सब की आंखें नम हो गई क्योंकि इस एक्सीडेंट में बच्ची सड़क किनारे दूर फेंका गई थी और जिसके रोने की आवाज सुनकर भीड़ में से किसी ने अपने गोद में लिए था।और उसके पिता का मौके पर मौत हो गया था।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 171.13422; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 39;

तो दूसरी घटना लगभग 7.30 बजे पोंड के पास गरियाबंद मुख्य मार्ग पर एक कांच से भरा पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। जिसमें कांच भरा हुआ था और जो रायपुर से उड़ीसा जा रहा था। हाला कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है सभी सकुशल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *