पाटन। दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने प्रभार जिला दुर्ग में विभिन्न समितियों में भाजपा कार्यकर्ताओं व सदस्यों का मनोनयन किया है। जिसमे दुर्ग जिला पंचायत स्तरीय 7 सदस्यीय समिति में रानितराई निवासी धनराज साहू का मनोनयन किया गया है। उनके अलावा हर्षा चंद्राकर, पवन शर्मा,माया बेलचंदन,जितेंद्र साहू,चंद्रकला मनहर,मुकेश बेलचन्दन का मनोनयन किया गया है।उनके मनोनयन पर पूर्व मंत्री श्रीमती रामशिला साहू,पूर्व विधायक डा दयाराम साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,दिलीप साहू,निर्मल जैन, नरेश केला, पूर्णेंद्र सिन्हा, अशोक शर्मा,कमलेश साहू,प्रमोद जैन,दामोदर चक्रधारी, शीतल देवांगन, समीर बंछोर,केशव बंछोर सहित अन्य ने बधाई दी है।