बिलासपुर। नीति आयोग द्वारा बिलासपुर स्मार्ट सिटी और नगर प्रशासन के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भर के एटीएल और गैर-एटीएल स्कूलों की 200 से अधिक नवीन परियोजनाओं का प्रदर्शनी स्व.बीआर यादव बहतराई स्टेडियम, बहतराई, बिलासपुर 28 सितंबर 2024 से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एवं 29 सितंबर 2024: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। प्रदर्शनी में दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेलूद के आई टी शिक्षिका श्रीमती ममता सिंग के मार्गदर्शन में कु.गोपिका यादव,कबीर साहू और मोहित चक्रधारी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बिलासपुर में अपने विज्ञान माडल ( व्हीकल रिलेटेड एटीएम सिस्टम) का प्रदर्शन किया।