दुर्ग । ग्राम डुन्डेरा में कोड़िया सर्किल कोसरिया यादव का तीज मिलन समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे इस दौरान महिलाओं ने कब्बड्डी, रस्साखींच, सुरीली कुर्सी, फुगड़ी, घड़ा दौड़ आदि में दमखम दिखाया साथ ही शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की इसके अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजन, रंगोली एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भागीदारी दी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कहा कि यादव समाज का इतिहास गौरवशाली रहा ऐसे समाज के लोगों के बीच पहुंचकर वे अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे उन्होंने यादव समाज रखे गए मांगो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात कही वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने तीज मिलन के आयोजन की निरंतरता बनी रहे इसके लिए समाज के महिला प्रकोष्ठ को 10 हजार रुपए प्रदान करने एवं बोरसी में सामाजिक भवन परिसर में आहता निर्माण की घोषणा की उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोग पूरे विश्व को गीता का ज्ञान देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है उन्होंने यादवी दोहा के माध्यम से समाज के लोगों जोश भरा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के सर्किल अध्यक्ष बरातू यादव ने की इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के जिला अध्यक्ष बोधन यादव, उपाध्यक्ष . रामचंद यादव, शंकर यादव , हरीश यादव,पार्षद खिलेन्द्र चंद्राकर मौजूद थे।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन महापौर शशी सिन्हा , पार्षद रोहित धनकर, सभापति जिप योगिता चंद्राकर, सभापति जनपद राकेश हिरवानी , गुमेन्द्र यादव, लच्छी राम यादव के आतिथ्य में हुआ तत्पश्चात विविध कार्यक्रम हुआ इसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान भोजराम यादव महिला प्रकोष्ठ संरक्षक चंचल यादव, अध्यक्ष ओमबाई यादव, दमयंतीन, पूर्णिमा, सरोज, सारिका, लोकेश्वरी, तारामती, चंद्रिका,दयालुराम, देमन, ओमप्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, रामेश्वर रावत, कोमल यादव , सेवकराम, मिलन, निलेश, नारायण, विरेन्द्र, शत्रुहन यादव, सुंदरू, सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।