दुर्ग। सामाजिक कार्यों में तत्पर जीविका स्व सहायता समूह बोरसी एवं युवा शक्ति संगठन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 21 सितम्बर शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी में स्वच्छता दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दुर्ग नगर निगम में कार्यरत वार्ड 51 एवं 52 के लगभग 50 स्वच्छता दूतों एवं स्वच्छता ही सेवा संस्था को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्ष गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, विशिष्ट अतिथि अरविंद मिश्रा जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग, विशेष अतिथि भूपेन्द्र कुलदीप रजिस्ट्रार हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग, नितिन शर्मा युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग, रजनी बघेल समाजसेवी, प्रेमलता साहू पार्षद वार्ड 51, निशा साहू अध्यक्ष प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी, डॉ. जया साहू चिकित्सा विशेषज्ञ (आयुर्वेद) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय परिवार का सक्रिय भागीदारी रहेगी ।
यह जानकारी ललेश्वरी साहू अध्यक्ष जीविका स्व सहायता समूह बोरसी ने दी।