- ठेका श्रमिकों से बिना सुरक्षा मानक के करवाया जा रहा काम
पाटन । पाटन विधानसभा क्षेत्र में शासन के योजनान्तर्गत इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट बिजली मीटर का काम गोंडपेंड्री, छाटा,देवादा, सेलूद,अचानकपुर चुनकट्टा सहित अन्य गांवों में डोर टू डोर मीटर ठेका श्रमिकों द्वारा लगाया जा रहा है। गौरतलब हो की ग्राम चुनकट्टा सहित सभी जगह श्रमिक बिना किसी सुरक्षा मानक के काम कर रहे है। जबकि इनको सुरक्षा के लिए हाथ में पहनने के लिए दस्ताना, हेलमेट, जैकेट व अन्य सुरक्षा के समान पहन कर काम करना होता है। लेकिन ये असुरक्षित तरीके से काम कर रहे है। ठेकेदार की इसमें बड़ी लापरवाही कर रहे है। कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा रहता है। इस बारे में ठेकेदार से संपर्क करने पर उनका भी जवाब संतोषजनक नहीं मिला। गांव के लोगो ने भी बताया कि ये मीटर लगाने वाले लोग बहुत ही लापरवाही पूर्वक काम कर रहे हैं। जिससे कभी बड़ी दुर्घटना हो सकता है।