नेमचंद निर्मलकर निर्वाचित हुए धोबी समाज रिसामा परिक्षेत्र अध्यक्ष

पाटन। छग धोबी समाज रिसामा परीक्षेत्र का चुनाव कर्मा भवन पुरई में 15 सितंबर 2024 को लोकतांत्रिक विधि से हुआ। निर्वाचन में कुल 195 मत पड़े। जिसमें नेमचंद निर्मलकर को 102 अशोक निर्मलकर को 92 व एक मत रद्द हुआ। इस प्रकार 10 मत से नेमचंद निर्मलकर निर्वाचित हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी खिलावन निर्मलकर ने नेमचंद निर्मल को जीत की घोषणा करते हुए गणेश निर्मलकर महासचिव , उमेशनिर्मलकर कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। मतदान के दौरान क्षेत्र के भारी संख्या में सामाजिक मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला।


इस अवसर पर दुर्ग जिलाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, दुर्ग राज अध्यक्ष जीवन निर्मलकर, राजेंद्र रजक सदस्य रजक कल्याण बोर्ड, कुंवर सिंह निर्मलकर,माखन निर्मल, रामाधार,विक्रम,पवन, भोजराम, दुष्यंत, ठाकुर राम, लीलाधर, हेमेंद्र, तीर्थ गिरधारी राम नारायण बिहारी लाल हीरालाल आशा राम,मल्लु,बहल, दुलार, मनीराम, गोकुल,नंदु, नंदकुमार, लल्लू, गोपाल,सेवक, मुरलीधर, सीता राम, कौशल,मानसिंग,फगुवा राम,हीरामन रघुवीर धीरज शिव गौरव, राधेश्याम, ईश्वर विनोद, संतराम रिसामा परिक्षेत्र के धोबी समाज के सभी स्वजातीय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *