छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक भर्ती हेतु परीक्षा 15 सितम्बर को

  • 190 परीक्षा केन्द्र बनाये गये, परीक्षा में 62 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ व्यापम रायपुर द्वारा 15 सितम्बर 2024 को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। जिले में उक्त भर्ती परीक्षा हेतु प्रशिक्षण समन्वय केन्द्र शासकीय विश्वविद्यालय तामस्कर स्नातक महाविद्यालय में विगत दिवस आयोजित की गई। दुर्ग जिले में 190 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें लगभग 62000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने हेतु संबंधित केन्द्रों के केन्द्रोध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर डॉ. अवधेश श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई, डॉ. सजयदास प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर, डॉ. एस.के. देशमुख सहायक प्राध्यापक शासकीय विश्वनाथ तामस्कर महाविद्यालय दुर्ग एवं सहायक समन्वयक डॉ. अभिनेष सुराना ने प्रशिक्षण दिया। साथ ही इस प्रशिक्षण में समन्वयक के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दकी, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा उपस्थित थे। प्रशिक्षण चार पालियों में सपन्न हुआ जिसमें लगभग 800 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *