आयुर्वेद वरदान है इसे सभी अपनाए-अशोक साहू

  • भनसुली(के)में निशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में 127 मरीज हुए लाभान्वित


पाटन। ग्राम भनसूली(क़े ) मे निशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।यह निःशुल्क वृद्धजन शिविर आयुष विभाग के निर्देशानुसार शासकीय औषधालय द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप,तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच,गोमती साहू पूर्व सरपंच,डा हेमंत साहू ने धनवंतरी भगवान की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किए।


इस शिविर मे 127 मरीजों ने अपना स्वस्थ्य जाँच करा कार इस शिविर का लाभ उठाया.शिविरों में पहुंचे लोगों को वृद्धजनों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए आहार-विहार, दिनचर्या, योगाभ्यास तथा वृद्धावस्था जन्य बीमारियों जैसे-आमवात, संधिवात मधुमेह, उच्च रक्तचाप,शुगर, हिमोग्लोबिन, बी.पी. तथा सामान्य स्वास्थ्य की जांच किया गया व जांच कर औषधि का वितरण किया गया।इसके अलावा आयुष चिकित्सकों द्वारा मौसम के अनुसार खान-पान, रहन-सहन तथा योग द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई।
इस शिविर मे पहूँचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कँहा कि आयुर्वेद वरदान हैं इसको हम सभी को अपनाना चाहिए। जिसका किसी प्रकार का दुषप्रभाव नहीं हैं।सभी लोगो को आयुर्वेद से इलाज कराकर अपने जीवन को दीर्घायु बनाये रखने को कहा । इसी प्रकार अन्य अथितिओं ने लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया. इस अवसर पर चिकित्सक डॉ नम्रता यादव,डॉ मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव,डॉ भावना पॉल,परमानंद सोनवानी,आशीष सिंह,पुष्पा परगनिहा,तिलक साव,बिसौहा बढ़ई,भारत साहू,भूपेंद्र साहू,गुहलेद यादव,खोरबहरा साहू,कृष्ण कुमार साहू,खेलू साहू,बुधारु साहू,पतिराम साहू,भूषण मंडल,तुलाराम साहू,रामा साहू,मंगल निर्मल,धनंजय साहू,कामता साहू,भोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *