पुलिस को मिली सफलता 45 लाख रूपये का चैन माउण्टेन मशीन को चोरी करने वाला 01 आरोपी गरिफ्तार

 खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/- मामले कुछ  इस प्रकार है, कि दिनांक 11/09/2024 को प्रार्थी फागूलाल नागेश सहायक खनिज अधिकारी जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 10.09.2024 को कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम कुटेना के ग्रामीणों द्वारा पैरी नदी घाट में रात्रि को हो रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत किया गया था जो कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम व नायाब तहसीलदार कार्यालय छुरा व राजस्व, खनिज विभाग की टीम के साथ कुटेना पैरी नदी क्षेत्र में पहुंचे जहां पर नर्सरी स्थित घने पेडों के मध्य एक चैन माउण्टेन मशीन खड़ा होना पाया गया जिसे उपस्थित ग्रामीणों द्वारा उक्त मशीन से रेत का अवैध उत्खनन करने की पुष्टि करने पर चैन माउण्टेन KOMATSU माडल PC 130-C, SN. N521992/04/2020 product identification number * KMTPC122KKY521992*

द्वारा विगत 3-4 दिवस से अवैध रेत उत्खनन किये जाने बताने से उक्त मशीन को अन्य ऑपरेटर बुलवाकर चैन माउण्टेन को चालू करने का प्रयास किया गया चालू नही होने एवं अत्यधिक रात्रि होने के कारण मशीन को मौके पर शीलबंद कर ग्राम कोटवार बृजलाल कोसरे को सुपुर्दगी मेें दी गई। दुसरे दिन दिनांक 11.09.2024 को सुबह अपनी टीम के साथ ग्राम कुटेना आये, देखे तो मशीन नही था तब गांव वालों एवं आसपास के लोगों से मशीन के संबंध में पुछताछ करने पर कामता प्रसाद निषाद के द्वारा चैन माउण्टेन मशीन का ताला तोडकर सुरेन्द्र साहू ग्राम कुटेना एवं ललित कुमार सिंह उर्फ संजय बिहारी निवासी बिहार के द्वारा ले जाना बताये कि उक्त चैन माउण्टेन मशीन को बिना अनुमति के चोरी कर ले जाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पेश करने पर धारा 303(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर व एस.डी.ओ.पी. गरियाबंद निशा सिन्हा के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना पाण्डुका पुलिस एवं सायबर टीम को प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु हिदायत दिया गया था। परिणाम फलस्वरूप विवेचना के दौरान चोरी गई चैन माउण्टेन एवं आरोपीगणों की पतासाजी सक्रिय कर दिया गया। आरोपी के प्राप्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी ललित कुमार सिंग उर्फ संजय बिहारी पिता स्व0 राजेन्द्र सिंग उम्र 48 वर्ष साकिन मठ योगेन्द्र गिरी थाना बैरिया जिला बलिया (उ0प्र0) हाल पता डाक बंगला वार्ड पोस्ट ऑफिस के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ0ग0) को महादेव घाट फिंगेश्वर मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

प्रकरण के एक अन्य  आरोपी सुरेन्द्र साहू को उसके  ग्राम कुटेना जाकर पतासाजी किया जा रहा है जो   फरार होना पाया गया। प्रकरण के फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक  हिरासत में पेश की जाती ।

          इस सफ़लता में थाना पांडुका पुलिस टीम एवं साइबर सेल गरियाबंद की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *