जामगांव आर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन की सरस्वती निशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जामगांव आर , पाटन,दुर्ग सत्र 2024 -25 में अध्यनरत कक्षा 9वी के 37 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में नरेश केला अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जामगांव आर , राजकुमार ठाकुर सरपंच जामगांव आर, मुकेश साहू भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण पाटन मंडल उपाध्यक्ष एवं शाला सांसद प्रतिनिधि जामगांव आर, अंगेश्वर साहू उपाध्यक्ष भाजपा दक्षिण पाटन मंडल , मुकेश शुक्ला, रोमन सिंह साहू सेवानिवृत्ति व्याख्याता तथा पालक गण उपस्थित थे। अतिथि गणों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात बालिकाओं को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साइकिल वितरण किया गया। संस्था के प्राचार्य राजेश पिल्लई के द्वारा बालिकाओं को बधाई एवं सभी अतिथिगण एवं पालक गण का आभार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से सरस्वती निशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के प्रभारी शिक्षक किशोर कुमार साहू, डी. के. साहू ,ताम्रध्वज बंजारे, श्रीमती विनीता सुधीर, सरजू राम ठाकुर ,श्रीमती ललिता देवांगन ,सुश्रीदीप्ति प्रधान,नीलकंठ धीवर ,गौरव मिथिलेश, डोमन लाल साहू एवं सुदर्शन लाल चंदेल उपस्थित थे।