पाटन। तहसील साहू संघ पाटन की आभार बैठक मंगलवार को ग्राम पतोरा में आयोजित की गई। बैठक की शुरुवात समाज की अधिष्ठात्री भक्त माता कर्मा की आरती के साथ हुआ। सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा महोत्सव 2024 ग्राम पतोरा के सफल आयोजन के लिए स्थानीय साहू समाज पतोरा के समस्त परिवार को तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा 22 वें वर्ष के ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में पाटन तहसील के 98 इकाई एवं ग्राम स्थानीय साहू समाज पतोरा के सभी परिवार महती भूमिका रहा। आप सभी ने आयोजन को सफल बनाने हर संभव अपना योगदान दिया। जिसके लिए तहसील साहू संघ पाटन आपका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते है। तहसील साहू संघ पाटन समाज में महिलाओ की भागीदारी एवं उन्हे मुख्य धारा में काम करने की प्रेरणा के लिए महिला सम्मलेन तीज मिलन का आयोजन कर एक मंच में लाने एवं युवाओं को समाज की मुख्यधारा एवं उन्हे समाज की रीति नीति को समझाने के लिए युवा सम्मेलन के माध्यम से जोड़ने प्रयासरत है।
पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा की जिस तरह आप लोगों ने अपने गांव में हुए आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई उसी उत्साह के साथ समाज के प्रत्येक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
महासचिव खेमलाल साहू ने तहसील स्तरीय आयोजन की आय व्यय की विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा आपके 5 किलो अन्न दान एवं 50 रुपए की आर्थिक सहयोग से पाटन के सभी इकाई को एकसूत्र में बांधने का काम किया।
महिला संयोजिका कमलेश्वरी साहू ने 01सितंबर को आयोजित तीज मिलन समारोह में अधिक संख्या महिलाओ को उपस्थित होने का निवेदन की।
बैठक को उपाध्यक्ष सरिता साहू,संगठन सचिव किशोर साहू, सरपंच अंजिता गोपेश साहू ने भी संबोधित किया। मंच संचालन परिक्षेत्रीय अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने एवं आभार रघुनंदन साहू ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से किशन हिरवानी,रविशंकर साहू,कौशल बनपेला,गोपेश साहू,मनीष साहू,शशिभूषण साहू, पारखत साहू,द्वारिका साहू,बलराम साहू,नारायण साहू,रघुनंदन साहू,सुकेश्वर साहू,प्रेमलता साहू,कल्याण साहू,सरवस्ती साहू,कुमारी बाई साहू, पुरण साहू,शिवकुमार साहू,रूपेश साहू,हितेश साहू,बंशी लाल साहू, जोहन साहू, देवचरन साहू,मनोज साहू,नंदू साहू,प्रेमिन साहू, धनजय साहू,मोहन साहू सहित अन्य उपस्थित थे।