- 22 स्व सहायता समूहों को 10 करोड 26 लाख की राशि ऋण रूप में वितरित
रानीतराई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत ,लखपति दीदी पहल कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन माध्यम से किया गया। जिसमें पाटन विकास खण्ड के ग्राम दरबार मोखली कलस्टर के लखपति दीदी इस वर्चुअल कार्यक्रम को सुनने के लिए एकत्र रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैक शाखा पाटन मैनेजर अंकिता दीक्षीत ने 19 समूह को 10 करोड़ 8 लाख व एस बी आई पाटन से 2 समूह को 12 लाख, बैक आफ बड़ौदा से 2 समूह को 6 लाख कुल 22 समूह को 10 करोड़ 26 लाख का राशि ऋण में वितरण।
इस कार्यक्रम में सहायक विकास विस्तार अधिकारी योगेंद्र महिपाल, सरिता साहू , क्लस्टर अध्यक्ष रश्मि वर्मा के हाथों से चेक व लखपति दीदियों को समान किया गया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के सौ दिनो में लखपति दीदी बनने का लक्ष्य मिलने के बाद राज्य का हजारो बनने लखपति दीदी बनने। इनको छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्तीय सहायता , बाजार सहायता, व तकनीकी सहायता दी गई है।इन स्व सहायता समूहों के उत्पादों की पहुँच बड़े बाजारों तक बनने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म व बिहान बाजार के माध्यम से की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में शाहिदा बेगम, तेजस्वी साहू लोकेश्वरी साहू भुनेश्वरी साहू दामनी साहू सुधा वर्मा मजू साहू नारायणी निषाद , दुर्गेश्वरी पूणिमा शकुंतला चुनकेश्वरी, दिनेश्वरी रामेश्वरी व बिहान समूह दीदी प्रधानमंत्री सवांद कार्यक्रम में भारी सख्या में उपस्थित थे।