पाटन। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ पाटन के सदस्यों ने ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में पाटन ब्लॉक के नए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.भुवनेश्वर कठौतिया का फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।विदित हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पाटन में पदस्थ पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के पश्चात डॉ. भुवनेश्वर कठौतिया को पाटन खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है ।नए बीएमओ द्वारा प्रभार लेने पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के सदस्यों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुवनेश्वर कठौतिया ने कहा कि पाटन ब्लॉक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय एवं आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्य करेंगे और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करेंगे ।इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंहा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र साहू , राकेश सार्वा, राकेश साहू ,गामेश साहू, दीपक वर्मा आरएस शांडिल्य ,विष्णु देवांगन, ताल सिंह ठाकुर, चितरंजन सोनकर ,जगदीश साहू ,संजय साहू, अनुसुईया साहू ,नीलकमल साहू, पूरन दीवान, यशवंत साहू ,बीपीएम पूनम साहू तथा बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित रहे।