कुम्हारी। ग्राम जंजगिरी में सावन के अंतिम सोमवार को नेहरू तालाब शिव मंदिर से आमा तालाब शिव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें 300 लोगों ने नेहरु तालाब शिव मंदिर से जल लेकर आमा तालाब शिव मंदिर में जल अभिषेक किया उसके बाद भोग प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंडित राजेन्द्र वैष्णव के द्वारा संकल्प कराया गया , कार्यक्रम का आयोजन लोकेश साहू नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका कुम्हारी एवं पार्षद अरुणा साहू द्वारा किया गया , उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू निषाद मंडल अध्यक्ष कुम्हारी , आशीष शुक्ला , प्रणव श्रीवास्तव , सुजीत यादव , सौरभ पाण्डेय , विक्की सोनी , दीपक साहू, छबि यादव , गोविन्द बघेल ,रूपेश साहू, रामसिंग साहू, मनोज देवांगन, अश्वनी देवांगन, रोहित पटवा, नेमबती साहू, नरेश साहू, मोहित साहू , चेतन साहू, पोषण साहू, उदित राथौर, अनिल निर्म्रकार, मनहरण साहू, आशीष पटवा, गिरीश साहू, भूषण साहू, भीखम साहू, झग्गर साहू , विजय साहू , जय प्रकाश साहू, गोपाल साहू , देवेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा।