खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका/जतमई में मुख्य मार्ग तौरंगा गांव के पास 4 बजे जंगल से अचानक निकल गया था वही हाथी का लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं वन विभाग में दोनों तरफ आवा जाहि बंद कर दी इस वजह से लगभग 1घंटे के लिए मुख्य मार्ग में हाथी का दहशत देखने को मिला बता दे कि रविवार होने के कारण जतमई,घटारानी माता मंदिर में झरना में आनंद लेने वाले की काफी भीड़ रही। ये वही दंतेल हाथी है
जो कुछ रोज पूर्व महासमुंद में एक युवक को मौत के घाट उतार कर गरियाबंद में प्रवेश किया है। जो अभी पांडुका परिक्षेत्र के तौरेंगा सहित आसपास के गांव में घूम रहा है Me 3 नाम का यह हाथी काफी गुस्सैल है। और सामने आने वाले हर शख्स को मौत के घाट उतारने के लिए उतारू रहता है।और दो सप्ताह पूर्व तीन हाथियों का एक दल इस गांव को पार कर आगे धमतरी की ओर बढ़ गया है।
और यह सिंगल हाथी फिर पहुंच गया है अपने पुराने मार्ग और रास्ता से होते हुए आना जाना इस जायदा हो रहा है।तो वही छत पर चढ़कर लोग हाथी देखने का आनंद लेते रहते है बता दे की गांव से लगे।जंगल से अचानक यह हाथी निकला तो वही जिस घर में महुआ खाने के लिए पहले तेजू साहू के दरवाजा तोड़ा था इस के घर तरफ आ रहा था फिर लोकेश यादव के छत में चढ़े लोगों को देखकर उन्होंने गुस्सा दिखाया और फिर वापस सड़क पार कर सड़क किनारे से होते हुए किशन सेन के सेलून के पास से जंगल में उतर गया
इस बीच हाथी मित्र दल और पांडुका वन विभाग के टीम पीछे-पीछे लग रहे तो हाथी सांकरा औरं तौरेंगा जतमाई मुख्य मार्ग के बीच से निकलकर कुमरमरा विजयनगर की ओर बढ़ गया विभाग द्वारा ग्रुप के माध्यम से लोगों को अलर्ट जारी किया जा रहा है तो वहीं हाथी नेशनल हाईवे 130 की और तीव्र गति से बढ़ रहा था ऐसे में नेशनल हाईवे में अंतिम सावन सोमवार की जल चढ़ाने भूतेश्वर के लिए मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ चल रहा है।