धमतरी/नगरी। तहसील साहू समाज धमतरी की महिलाओं ने नक्सल क्षेत्र सिहावा मेंचका के स्थित बी 211 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बटालियन कैम्प व केरेगांव पुलिस थाना में पहुंचकर तैनात जवानों को राखी बांधी। उल्लेखनीय है कि घर से कोसों दूर हमारी सुरक्षा के लिए कार्यरत सुरक्षा जवानों ने शनिवार को साहू समाज की महिलाओं को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए।बटालियन के कमांडर भोरणा सिंह राखी बांधने पहुंची साहू समाज की बहनों का आभार व्यक्त किया।
महिलाओं ने सीआरपीएफ व पुलिस जवानों की आरती कर तिलक लगाकर राखी बांधी। मिठाई खिलाकर जवानों की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर तहसील साहू समाज के अध्यक्ष गोपाल साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी साहू, हिरमेश्वरी साहू,दीपश्वरी साहू,संतकुमारी साहू,रेणुका साहू, उषा साहू,कंचन साहू, सुरेखा साहू, निर्मला साहू कुंती, खेमिन साहू, निर्मला , दीप्ति, लेखेश, ईश्वरी, यशोदा, रूखमणी, सुलोचना, बिसन, प्रमिला, उनके साथ सामाजिक पदाधिकारी मेवालाल साहू, भारत साहू, नंदझरुखा साहू,मानिक साहू, हृदय साहू, नारद साहू नीरज साहू, रोशन साहू, काशी साहू, मोहन साहू,पुरुषोत्तम, रामाधार साहू, धनुष साहू, मीडिया प्रभारी माधवेंद्र हिरवानी मौजूद रहे।