पाटन। शासकीय प्राथमिक शाला खूड़मुड़ी के वरुण कुमार साहू का चयन नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग में होने पर। शाला परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर वरुण का सम्मान किया गया। वे महेश कुमार के पुत्र है। इस अवसर पर प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी के प्रधान पाठक डॉ. गोपाल प्रसाद, शेषनारायण निषाद, पुरुषोत्तम लाल ध्रुव, गोपिन्द्र धुरंधर, मिडिल स्कूल के प्रधान पार चंद्रशेखर वर्मा, हाइस्कूल खुड़मुड़ी के प्राचार्यों सीमा वर्मा सहित ग्रामीण राजाराम यदु ,सियाराम, सरपंच रमाभारती ध्रुव, कोमल साहू, महेश कुमार एवं बरुण के परिवार जन, ग्रामीण जन, छात्र – छात्राएं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।