पाटन। पूर्व मुख्य मंत्री एवम पाटन विधायक भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम जिसमे सड़को में विचर रहे पशुओं को एस डी एम कार्यालय में बाधने के सूचना को लेकर आज 16 अगस्त को पाटन के चारो दिशाओं से गुजरने वाली सड़को में बैठे पशुओं को इक्ट्ठा कर कांग्रेस कार्यकर्ता गाय को लेकर एस डी एम कार्यालय पाटन की तरफ कूच किए है।
पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में पशु धन की सुरक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकाल में गैठान का निर्माण किया गया था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सड़को में पशु विचरते रहते है जिससे वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है साथ ही आवारा पशुओं के कारण किसानों का फसल भी नुकसान हो रहा है
इस समय गौ धन को पाटन लेकर आने वालो में आशीष वर्मा,राकेश ठाकुर,उमाकांत चंद्राकर,महेंद्र वर्मा, ,अश्वनी साहू,,जवाहर वर्मा,,रूपेंद्र शुक्ला,संजय यदु,पुरुषोत्तम कश्यप,आनंद बघेल,सालिक साहू,नरेश श्रीवास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गौ सत्याग्रह में शामिल है।