जीविका की नई पहल – हर दिल में तिरंगा

दुर्ग। आज़ादी के पर्व का उत्साह पूरे भारतवर्ष में है । जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देशप्रेम की भावना जगाने का प्रयास कर रहे। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला में अवस्थित दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 बोरसी दक्षिण के महिलाओं द्वारा जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के माध्यम से लोगों के हृदय पटल में तिरंगा को स्थान देने का अनुपम प्रयास किया जा रहा है । 78वीं स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाते हुए धान से बने इको फ्रेंडली बैच का निःशुल्क वितरण किया जा रहा । देशप्रेम को दिखाने का ऐसा प्रयास वाकई में अनूठा है । जीविका स्व सहायता समूह बोरसी द्वारा इको फ्रेंडली बैच के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान हर दिल मे तिरंगा अभियान के रूप दिया जा रहा ।

स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटी में इको फ्रेंडली बैच निशुल्क भेंट करते हुए समूह के अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू जी का कहना है कि जब हम भारतीय हैं और हमको भारतीय होने पर गर्व है तो इस 78वीं स्वतंत्रता दिवस को हम खुद भी बड़े धूमधाम से अपने मेहनत से बनाये बैच से राष्ट्रप्रेम जगाने का नया पहल समूह द्वारा किया जा रहा है । हमारे समूह द्वारा विगत कई वर्षों से समाज उत्थान एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया जा रहा है । एक पेड़ मां के नाम महा अभियान को सफ़ल बनाते हुए शासन-प्रशासन के कार्यों में अपना योगदान देते हैं । युवा शक्ति संगठन बोरसी के सहयोग से विभिन्न शासकीय स्थलों को गोद लेकर वृक्षारोपण एवं संरक्षण का कार्य सतत कर रहे हैं । श्रीमती साहू बताती हैं कि धान का यह ईको फ्रेंडली बैच अब हमारी पहचान बन चुकी है । इसी बैच से हम सभी बहनों को रोजगार मिल रहा तथा रोजी-रोटी चल रहा है । वर्तमान समय तक यह तिरंगा बैच हम लगभग 9 लाख रुपए का विक्रय कर चुके है । तथा इसके माध्यम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना स्थान बनाया है ।

आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और इसी धान को हमने अपने आजीविका का साधन बनाते हुए नया सोच और नई पहल को आगाज देने का एक छोटा प्रयास किया है । जिसमें सभी विभाग, शासन-प्रशासन और सामाजिक संगठनों से जो सहयोग मिला है जो हम सबके लिए अतुलनीय है और हम सब इसके लिए सभी का हृदय तल से कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं । समूह द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान करते हुए बैच बनाने वाली बहनों का भी उत्साह व उमंग आप सभी को देखने को मिलेगा । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बठेना, पाटन, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडरा , शासकीय प्राथमिक शाला कोसा, गुंडरदेही, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोरसी, नवजीवन स्कूल बोरसी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदर्श नगर पद्मनाभपुर, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग, तहसील कार्यालय दुर्ग, नगर निगम दुर्ग , आदि संस्थानों एवं कार्यालयों के माध्यम से हम प्रचार प्रसार कर रहे है । दुर्ग नगर निगम के सहयोग से निःशुल्क तिरंगा झंडा भी वितरण हमारे समूह द्वारा किया गया । वार्ड 51-52 सफाई कर्मचारी का सम्मान एवं तिरंगा बैच निशुल्क भेंट कर राष्ट्र प्रेम को जगाने का एक छोटा सा पहल हम कर रहे। जीविका स्व सहायता समूह के इस सेवा कार्यों में आप भी जुड़ कर हमारा सहयोग कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *