फेकारी सोसायटी में पारखत साहू ने किया ध्वजारोहण

पाटन। स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर फेकारी सोसायटी में युवा किसान पारखत साहू ने किया ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर येकेश्वर लाल (साहडा)साहू श्रीमति चंद्रकांता साहू के पुत्र नवदीप कुमार साहू एवं पुत्रवधू श्रीमति तृप्ति साहू के नव दांपत्य जीवन मे प्रवेश के उपलक्ष मे वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति(धान खरीदी केंद्र) फेकारी में किसानो के लिए ठंडा पानी पीने हेतु वाटर कुलर सादर समर्पित किया । उपस्थित जनप्रतिनिधियों किसानों एवं कर्मचारियों ने (साहडा) साहू परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मौके पर प्रमुख रूप से मोहीत देशमुख समिति प्रबंधक,टिकेश्वर साहू सरपंच, ज्योति प्रकाश साहू, नेहरू राम साहू, गजानंद साहू,बंजारे प्राचार्य , देवेन्द्र साहू, योगेश साहू, कन्हैया साहू,योगेन्द्र साहू, पवन पटेल, नवनीत साहू भगवान सिंग, विष्णु प्रसाद साहू अरुण साहू, वर्मा जी, वेदप्रकाश,होशलाल चंद्राकर, विष्णु बाबा ,बिहारी यादव,श्रीमती माधुरी साहू समिति स्टाप, हाईस्कूल स्टाप एवं छात्र छात्र-छात्राओं सहित किसानो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *