अरसनारा की बेटी दीपांजली वर्मा को स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में सम्मिलित होने ग्रामीणों ने दी बधाई

पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा निवासी कु दीपांजलि वर्मा पिता दुष्यंत वर्मा जो वर्तमान में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन में बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा है, वह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविका के रूप में कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश से सोलह छात्र छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें से दुर्ग जिला से पाटन महाविद्यालय से दीपांजलि वर्मा का चयन हुआ है। दीपांजली वर्मा को दिल्ली जाने हेतु 12 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत अरसनारा के सरपंच हरिशंकर साहू ने मुलाक़ात कर बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली की लाल किला की प्राचीर से ध्वजारोहन करेंगे , जिन्हे प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर दीपांजली वर्मा को प्राप्त हुआ है। ध्वजारोहन पश्चात् प्रधानमंत्री जी से मुलाक़ात भी करेंगे। दीपांजली वर्मा के पिता दुष्यंत वर्मा ग्राम पंचायत अरसनारा में पंच के साथ ही एक सामान्य कृषक परिवार से हैँ। दीपांजली वर्मा की इस उपलब्धि से पूरे गाँव गौरवान्वित हुआ है। उनके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डा शोभा श्रीवास्तव,प्रो बी साहू , डा पुष्पा मिंज, सरपंच हरिशंकर साहू, उपसरपंच अजीता साहू,पूर्व सरपंच सुलेन साहू , पुष्पा मानिकपुरी, डेहर लाल साहू, जयप्रकाश साहू,नंदकुमार साहू, कुमारी वर्मा, सीता वर्मा,उमा साहू, द्रोपती वर्मा, रामनारायण वर्मा,लाखन वर्मा, भगवती प्रसाद, शीतल साहू,भुवन बनपेला,अश्वनी साहू,किशन साहू, दुष्यंत वर्मा, रामनिवास वर्मा,कमलेश साहू,आात्मा साहू, नारान्तक साहू,रामकृष्ण निर्मल,गुरुदेव साहू, संतोष साहू,कोमल वैष्णव,रामनिवास साहू, नेमीचंद साहू, नोहर साहू,राहुल साहू,देवेंद्र साहू, कु संगम वर्मा,कु काजल साहू सहित ग्रामवासियों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *