बोम बम का नारा हैं, बाबा एक सहारा हैं के जयघोष के साथ हजारों कावाड़ीयां जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टोलाघाट के लिए हुए रवाना

पाटन।बोल बम कांवड़ यात्रा संयोजक जीतेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पाटन से टोलाघाट के लिए बोल बम के जयघोष के साथ सभी कांवडिया रवाना हो गए हैं। प्राचीन सिद्देश्वर मंदिर पाटन में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक कर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेकर सभी कांवडिया सर्व कल्याणर्थ की कामना को लेकर टोलाघाट जा रहे हैं।

बोल बम कांवड़ यात्रा के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि बोल बम का नारा हैं, बाबा एक सहारा हैं। आज बोल बम कांवड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में कांवड़ यात्रा पाटन से निकल चुका हैं। हम सभी शिवभक्त सर्व कल्याणर्थ कि कामना को लेकर टोलाघाट जा रहे हैं। टोलाघाट में विराजमान स्वयंभु प्राचीन शिवलिंग में जलभिषेक कर सभी शुभाशीष प्राप्त करेंगे।

जितेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि पं. कृष्ण कुमार तिवारी के सानिध्य में रुद्राभिषेक करने के पश्चात 31,000 घरों से एक मुट्ठी दान भगवान शंकर के नाम से प्राप्त दान का महाप्रसाद अर्पण कर सभी शिवभक्तो को वितरित किया जाएगा। मैं सभी शिवभक्तो को कांवड़ यात्रा व सावन के चतुर्थ सोमवार कि बधाई भी देता हुं।

कांवड यात्रा में दिलीप साहू, माधव वर्मा, दामोदर चक्रधारी, निक्की भाले, केशव बंछोर, आशीष नीमजे, निशा सोनी, सागर सोनी, समीर बंछोर, केवल देवांगन, प्रवीण ममढ़रिया, हरप्रसाद आडिल, अमित वर्मा, रानी बंछोर, विक्की वर्मा, नीलेश वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, वासु वर्मा, नितेश तिवारी, आदित्य सवार्नी, मिलन देवांगन, भूपेंद्र धुरंधर, मदन बढाई, गोरेलाल श्रीवास, द्वारिका साहू, यमन मढरिया नोहर साहू, राहुल साहू, शुभम सोनवानी, राजेश साहू, कोमल वैष्णव सहित गांव-गांव से आए शिवभक्त कांवड़ यात्रा में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *