पाटन। विकासखंड पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में शुक्रवार को विश्व आदिवासी के अवसर पर ठाकुर परिवार द्वारा बजरंग चौक सेलूद में राहगीरों को खिचड़ी का वितरण कर आदिवासी दिवस मनाया गया। इस कार्य में आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी सहयोग किया। मौके पर प्रमुख रूप से धनेश्वरी ठाकुर,शंभू दयाल ठाकुर,उमेश्वरी ठाकुर,शिवानी ठाकुर,कामिनी ठाकुर, पुरन ठाकुर,पुष्कर ठाकुर,अन्नू ठाकुर,फूलकुमारी साहू, रविया खातून,अनीता सिंहा,भगवती साहू,गगन सोनवानी,राम सेन, गोलू सेन सहित अन्य उपस्थित थे।