पाटन। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अपने 51 वें जन्म दिन के अवसर पर धान खरीदी केंद्र सेलूद में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा खबरनामा ग्रुप द्वारा सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने कहा पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। श्री वर्मा ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
पेड़ जलवायु को नियंत्रित करने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता की रक्षा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,नेता प्रतिपक्ष पाटन योगेश निक्की भाले, धनराज साहू,दामोदर चक्रधारी,केवल देवांगन,एमपी वर्मा,समीर बंछोर,केशव बंछोर,मिलन देवांगन,सागर सोनी,कृष्ण कुमार साहू, टामन साहू,छत्रपाल राजपूत,शुभम सोनवानी,देवचरण कौशल,अजय राजपूत, पुरन साहू, प्रेम सागरवंशी,रोशन यदु,रामलाल साहू,लक्ष्मीनारायण चंद्राकर,रोमन वैष्णव,दिलीप कुर्रे, सहित अन्य उपस्थित थे।