कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फसल को आवारा पशु से हो रहे नुकसान से बचाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • 15 अगस्त तक व्यवस्था नहीं होने पर 16 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में मवेशियों को बांधकर किया जाएगा जंगी प्रदर्शन
(एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता)

पाटन।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन द्वारा गुरुवार को आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने की मांग को लेकर एसडीएम पाटन लवकेश ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन है किया है कि आवारा पशु का उचित प्रबंधन कर ले। 15 अगस्त तक मवेशियो का समुचित व्यवस्था नही की गई किए जाने पर 16 अगस्त को पूरे क्षेत्र के छुटटा जानवरो को एस.डी.एम. कार्यालय के सामने लाकर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा एवं राजेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के आधार स्तम्भ धान की खेती का कार्य किसानो ने पूरा कर लिया गया है। परन्तु ग्राम मे गौठान व्यवस्था बंद कर देने के कारण आवारा पशु से फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण एवम नगरीय क्षेत्र मे शाम होते ही मवेशियो का जाम लग जाता हैं जिसके चलते सडक दुर्घटना में वृध्दि भी हुआ है। जिससे आम जनता व किसानो मे भारी आकोश व्याप्त है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जामगांव राजेश ठाकुर,रूपेंद्र शुक्ला,जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,जनपद सदस्य दिनेश साहू,सालिक साहू,नीरज सोनी,गोपाल देवाँगन सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *