अंडा। अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 जुलाई की रात्रि 9:00 बजे सिरसिदा से दुर्ग जा रहे कार चालक घटनास्थल गैस गोदाम के पास मुख्य मार्ग अंडा थाना अंडा जिला दुर्ग नाम आरोपी वाहन कार क्रमांक CG 10 EK 4499 का चालक ने चखना ठेला वाले को ठोकर मारा तो घटनास्थल ही मौत हो गई, डौकीडीह निवासी मृतक दुष्यंत साहू पिता स्वर्गीय हरीराम साहू उम्र 56 वर्ष पता ग्राम डौकीडीह थाना गुंडरदेही जिला बालोद एक्सीडेंट होने से मौत हो गई। घटनास्थल में अंडा पुलिस पहुंचकर 112 गाडी के माध्यम से शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया । मृतक दुष्यंत साहू के सर पर गंभीर चोट लगा था घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना अंडा से जानकारी अनुसार धारा-194 BNSS के तहत कार्यवाही करके अंडा पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।