दुर्ग। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर दुर्ग से सौजन्य मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्यरूप से टीकाकरण सत्र तक वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन व्यव्स्था दुरुस्त करने, लंबे समय तक लंबित पड़े भुगतानो तथा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त कार्यों के प्रभार से शासकीय सेवाओं उत्पन्न होने वाली समस्याओं तथा मरीजों को होने वाली असुविधाओं से अवगत कराया गया। अपर कलेक्टर द्वारा जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण करने ठोस आश्वाशन दिया गया l इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण रात्रे ,नीलकमल साहू ,मुकेश साहू,अनुसुईया साहू,राकेश सार्वा, भाग्यलक्ष्मी धुरंधर,प्रदीप चंद्रा,वीरेंद्र सिंहा समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।