पाटन,,, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरा होने के अवसर पर दिवस वार निर्धारित सप्ताहिक गतिविधि के प्रथम दिवस की गतिविधि *संकुल स्तर पर TLM प्रदर्शन* कार्यक्रम का आयोजन संकुल केन्द्र झीट में किया गया।संकुल समन्वयक सुशील कुमार सूर्यवंशी ने TLM प्रदर्शन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुए, निर्धारित सप्ताहिक गतिविधि का आयोजन कैसे करना है को बताया, साथ ही इस कार्यक्रम में शिक्षकों की भूमिका क्या होगी को स्पष्ट किया। इस कार्यक्रम के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलागें का विशेष निर्देश की समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए, को ध्यान में रखते हुए संकुल स्तर पर सप्ताहिक कार्यक्रम के रूप रेखा भी तैयार किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पूजा सिन्हा व्याख्याता हायर सेकंडरी स्कूल झीट, श्री सी आर ठाकुर प्रधान पाठक मीडिल स्कूल झीट, श्री महासिंह पटेल प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उफरा, श्रीमती इंद्रजीत कौर बल प्रभारी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला झीट, राकेश कुमार जोशी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कापसी के साथ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के एक एक शिक्षक व बच्चे शामिल रहे।