नशे में धुत कार सवार सड़क हादसे का हुआ शिकार, उछलकर सड़क किनारे पलटी कार

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/ पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरकड़ा के पास बीते शनिवार शाम लगभग 6 बजे कि घटना ।जो मुख्य मार्ग गरियाबंद ,रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जतमई मंदिर से दर्शन कर वापस हो रहे कार सवार लड़के सड़क हादसे का शिकार हो गया । कुछ प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि कार के सामने एक बाइक आ गया था। जिसको बचाने के चक्कर में कार चला रहा युवक नियंत्रण खो बैठा जिससे कार उछलकर सड़क किनारे पलट गया। पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हाला की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित निकल आय जिन्हें मामूली चोट लगी थी। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से कुछ युवक जमतई मंदिर घूमने आए थे। घूमने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम सरकड़ा के पास पहुंचे कि सामने से बाइक आ गई।जिसे बचाने के चक्कर में यह घटना हो गया के घटना के बाद सभी युवकों की हवा पानी गुल हो गया था।


बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक अपना नियंत्रण खो दिया। कार चालक नशे में धुत था। क्योंकि अंचल के कई गांव में मिलने वाले बिना डिग्री की महुआ शराब आसानी से जितना चाहिए इस मार्ग के कई गांव में उपलब्ध हो जाता है । और महुआ शराब पीने के बाद होश ठिकाने में नहीं रहता और जैसे ही एक्सीलेटर पर रखते हैं।तो चालक हवा में बात करते हैं। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण कार हवा में उछलकर दो बार पलटी मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। और देखते ही देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *