पाटन। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा के नेतृत्व में मंडल क्षेत्र के ग्राम फुंडा, सांतरा, दरबार मोखली, सेमरी और पाटन नगर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया.
कुणाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे भारत देश में इस अभियान के तहत लाखों करोड़ों पेड़ लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक यह वृक्ष लगाएंगे, वे अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही, यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी. वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहता है. यह दृश्य हम कोविड के दौरान देख चुके हैं. उस समय वातावरण शुद्घ हुआ तो इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि हुई थी.
अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हमें हमारे क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से और समृद्घ बनाना चाहिए।
वृक्षारोपण अभियान में प्रमुख रूप से भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, सांसद प्रतिनिधि नीतेश तिवारी, महामंत्री रोशन वर्मा, महामंत्री ओम साहू, उपाध्यक्ष भास्कर वर्मा, उपाध्यक्ष मिलन देवांगन,कोषाध्यक्ष रमेश बंछोर, नगर महामंत्री अनिकेत मिश्रा, भाजयुमो मंत्री महेश लहरी, मंडल मंत्री नारायण पटेल , शक्ति केन्द्र संयोजक जय नारायण वर्मा, विनोद चौधरी, लक्ष्मी निर्मलकर, यश वर्मा, आकाश यादव, शिवम यादव, राजा कोसरे सरपंच सांतरा, शीला रानी, गोलू चंद्राकर, दीनदयाल वर्मा, संजय यदु,खेमराज अहीर, याखिल सपहा, संजू वर्मा, राकेश, आकाश कामड़े, भारद्वाज, महेंद्र यदु, जीवन वर्मा, बीरेंद्र, महेंद्र, संगम यदु, मिथलेश वर्मा, सागर सोनी अवधेश सन्नी ठाकर, यश शर्मा, गुलशन सोनी, आर्यन देवांगन, अमीश देवांगन उपस्थित रहे..।