अघोषित बिजली कटौती बंद करने पाटन के कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

पाटन। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर द्वारा संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के आव्हान पर आज अनुविभागीय अधिकारी पाटन को अघोषित बिजली कटौती बंद करने एवं अटल ज्योति योजना के तहत कृषि पंप के घोषित कटौती को बंद कर अनावरत आपूर्ति सुनिश्चित कर कृषि पंप के जर्जर फिडर को सुधार करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।

मौके पर प्रमुख रूप से चैतन्य बघेल,महेंद्र वर्मा , हेमंत देवांगन ,राजेश ठाकुर ,आशीष वर्मा , कौशल चंद्राकर ,अशोक साहू, राकेश ठाकुर, अश्वनी साहु,भूपेंद्र कश्यप , उमाकांत चंद्राकार , खिलेश मारकंडे , सालिक साहु, पुरषोत्तम कश्यप, लीलाधर वर्मा,नरेश श्रीवास , प्रशांत शुक्ला, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन, भूपेन्द्र बघेल,दिनेश शर्मा, मनोज वर्मा, आशीष वर्मा, कमल किशोर वर्मा, विनय पटेल, अजय सिंगोर, देवेन्द्र चंद्रवंशी,कपिल वर्मा, सोमेश चंद्राकार, हेम चंद्राकार, त्रिभुवन यदु, सोहन वर्मा, पप्पू रात्रे, आदित्य चंद्राकार, संजय,भेष आथे जी,आदित्य चंद्राकार, संजय वर्मा,निशांत त्रिपाठी, गौतम कौशिक, आशु वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *