देवरीबंगला / छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवरी के द्वारा 8 जुलाई सोमवार को 11:00 बजे मारी देवरीबंगला बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है! कार्यक्रम में विधायक कुंवरसिंह निषाद, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी से नियुक्त प्रभारी धीरज उपाध्याय उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने बताया कि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,ब्लाक में निवासरत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,सेवादल, पिछड़ा वर्ग, अजा, अल्पसंख्यक विभाग,आदिवासी कांग्रेस एवं विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, जोन, सेक्टर एवं बूथ के अध्यक्ष,नगरीय निकाय के निर्वाचित पार्षद, त्रिस्तरीय पंचायतीराज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।