पाटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान सह जिला प्रशासन के निर्देशानुसार संकुल केन्द्र झीट में संकुल स्तरीय वृहद पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम थिम पर किया गया।
वास्तव में पेड़ केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि समूचे मानव समाज के हर वो पहलूओ के लिए जरूरी है, जिसके वजह से वह अपने वजूद कायम कर पाया है। इन्ही संकल्पना को ध्येय बनाकर , आज संकुल स्तर पर संकुल स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम श्रीमती भारती दुबे संकुल प्राचार्य झीट , सुशील कुमार सूर्यवंशी संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र झीट, श्रीमती पूजा सिन्हा हायर सेकंडरी स्कूल झीट , धनेश साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उफरा व हिमांशु साहू छात्र कक्षा 5 वी प्राथमिक शाला उफरा के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस वृहद कार्यक्रम में संकुल केन्द्र के सभी 02 पूर्व माध्यमिक विद्यालय व 05 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सी आर ठाकुर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला झीट, श्रीमती भारती चन्द्राकार, श्रीमती कल्याणी ठाकुर,कु. काजल , सोमलता ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला महुदा से विनोद चौबे प्रधान पाठक, रुपेन्द्र कुमार बंछोर, कृष्ण राज पांडे, श्रीमती श्रुति मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, प्राथमिक शाला कोपेडीह से बी आर सिन्हा प्रधान पाठक , दुष्यंत कुमार देवांगन, प्राथमिक शाला कापसी से मनोज डाहरे, प्राथमिक शाला महुदा से तिलेश लोखंडे, संजय वर्मा,प्राथमिक शाला झीट से श्रीमती इंद्रजीत कौर बल प्रधान पाठक, हरिशंकर वर्मा एवं किरण ठाकुर प्राथमिक शाला उफरा से उपस्थित थे।